दिलीपसिंह भूरिया
आजाद नगर भाभरा
आजाद नगर भाभरा भगोरिया बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमे आजाद नगर भाभरा के 38 पंचायतों के 51गावो से आए आदिवासी युवक युवतियां और महिला पुरुष और बच्चो ने झूले चकरी का लुफ्त उठाया वही राजनेतिक दल कांग्रेस और आदिवासी संगठन जयस और भील सेना ने परंपरागत ढोल मांडल के साथ गैर निकाली लेकिन सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने नेता और जन प्रतिनिधियों ने भाभरा भगोरिया से दूरी बनाकर। रखी ना जनता को पीने के पानी की व्यवस्था की ओर ना ही उनको बैठने के लिए और छाव के लिए टेंट की व्यवस्था ।