करवड़ से विनोद शर्मा
यह कि ग्राम करवड़ में धुलेटी पर्व दिनांक 7:03 2023 के दिन धुलेटी पर्व के साथ प्रतिवर्ष अनुसार मन्नत धारियों का धड़कते अंगारों पर नंगे पैर चलने का धार्मिक आयोजन मंदिर प्रांगण गांव के मध्य स्थित मंदिर पर किया जाता है कार्यक्रम में चलने वाले देखने के आसपास के क्षेत्र के दूर दूर से हजारो की संख्या में लोग शामिल होते हैं
ग्राम पंचायत करवड़ के सरपंच विकास बाबुलाल गामड ने कहा हे की होली का दहन 6 मार्च को होगा ओर धुलेटी व चुल का कार्यक्रम 7 मार्च को रहेगा इसलिये सभी जनता से ग्राम पंचायत करवड़ आग्रह करता हे ज्यादा से ज्यादा मे पधार कर इस कार्यकर्म को सफल बनाये
होलिका दहन गॉव करवड़ व चुल के समिती शंकर मन्दिर के पुजारी केलाश महाराज ने सभी ने यह निर्णय लिया हे की होलिका दहन दिनाँक 6 मार्च को होगा और धुलेंडी व चुल का कार्यक्रम दिनाँक 7 मार्च को होगा