भगोरिया का रंग ही ऐसा चढ़ा की SDOP नीरज नही रोक पाए अपना धीरज जमकर थिरके आंम नागरिकों के साथ ।

15

भगोरिया का रंग ही ऐसा चढ़ा की SDOP नीरज नही रोक पाए अपना धीरज जमकर थिरके आंम नागरिकों के साथ ।

दीक्षांत शर्मा जोबट

आदिवासी लोक संस्कृति के महापर्व भगोरिया उल्लास का रंग ऐसा है कि अलीराजपुर जिले की सभी गांवों में हजारों की संख्या में लोग पहुँच रहे है वही शनिवार को जिले के नानपुर, बलेड़ी,उमराली और क़दवाल में भगोरिया मेलों का आयोजन हुआ। सभी स्थानों पर जमकर लोक पर्व का उल्लास छाया। नानपुर भगोरिया में एसडीएम लक्ष्मी गामड़ तथा SDOP जोबट नीरज नामदेव के नेतृत्व में प्रशासन पूरे दिन मुस्तैद रहा,ड्यूटी के दौरान एक ग़ैर को देखकर SDOP स्वयं को रोक ना सके और उन्होंने जमकर मांदल बजाया और थाल की थाप से भी ताल मिलाई,SDOP द्वारा मांदल बजाने पर आदिवासी युवा हो या फिर बुजुर्ग सभी थिरकने लगे और जमकर नृत्य किया तथा युवक युवतियाँ उनके साथ सेल्फ़ी खिंचवाते भी नज़र आये एवं कुर्राटियों, बांसुरी एवं मांदल की धुन से समां बंध गया बात तो यह भी है कि पुलिस पर आए दिन आरोप लगते रहते है जिसके कारण आम जनता का भरोसा पोलिस पर कम हो जाता है मगर SDOP नीरज नामदेव की कार्य सेली इतनी आंम लोगो प्रभावित करती है कि आज लोग समस्याओं को बताने से भी नही घबराता है वही SDOP भी आंम जनता से जुड़ कर रहते है जिसके कारण आंम जनता SDOP की कार्यशैली को पसंद करती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here