करवड़ से विनोद शर्मा
आज सुबह एक टेंपो में भरा गोवंश का मांस हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा और पकड़ कर पुलिस चौकी करवड़ पर ले जाया गया बताया जा रहा है कि यह टेंपो रतलाम से बामनिया की ओर जा रहा था उसके बाद मुखबिर से सूचना मिलने के बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने इस टेंपो को पकड़कर पुलिस चौकी करण के हवाले कर दिया बताया जा रहा कि इस टैंपू में गोवंश का मांस वह एक खून से भरी केन भी बरामद हुई है