फसल अब धीरे-धीरे सूखने लगी:नहर से पानी नहीं मिलने से सूखे गेहुं के खेत दरारें भी आईं

738

 

परिवेश पटेल रायपुरिया

जिले के किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाली जीवनदायिनी माही डेम की माही परियोजना का आखरी पानी नहीं मिलने से किसान हो रहे नाराज किसानों को कहना है कि माही परियोजना अधिकारियों के द्वारा पेटलावद नगर परिषद को पानी दिया जा रहा मगर किसानों को नहीं मिल रहा ।इस बार माही नहर से पानी जामली,रायपुरिया, रूपगढ़, कोदली की नहरों के अंतिम छोर तक नहीं पहुंचने के कारण किसानों के गेहूं एक पानी नहीं मिलेंगे तो किसानों को आर्थिक नुकसान हो सकता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here