परिवेश पटेल रायपुरिया
जिले के किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाली जीवनदायिनी माही डेम की माही परियोजना का आखरी पानी नहीं मिलने से किसान हो रहे नाराज किसानों को कहना है कि माही परियोजना अधिकारियों के द्वारा पेटलावद नगर परिषद को पानी दिया जा रहा मगर किसानों को नहीं मिल रहा ।इस बार माही नहर से पानी जामली,रायपुरिया, रूपगढ़, कोदली की नहरों के अंतिम छोर तक नहीं पहुंचने के कारण किसानों के गेहूं एक पानी नहीं मिलेंगे तो किसानों को आर्थिक नुकसान हो सकता है ।