भौंगर्या हाट के हो रहे दुष्प्रचार को रोकने व जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही करने हेतु जयस ने दिया ज्ञापन। 

425

भौंगर्या हाट के हो रहे दुष्प्रचार को रोकने व जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही करने हेतु जयस ने दिया ज्ञापन।

 

 

झाबुआ-मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग भोपाल की ऑफिशियल वेबसाईट mpculturebal पर होली पर्व के तारतम्य में भील समुदाय के पारंपरिक भोगर्या भगोरिया,गुलालिया हाट व भीली संस्कृति के विरुद्ध किये जा रहे दुष्प्रचार को रोकने व संबंधित अधिकारी पर कानूनी कार्यवाही करने को लेकर एसडीएम झाबुआ को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान जयस जिला अध्यक्ष रमेश कटारा,राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल कटारा,जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बलवेंद्र वसुनिया,थांदला ब्लाक अध्यक्ष मनोहर बारिया,मुकेश गहलोत, जनपद प्रतिनिधी सुनील गेहलोत, मनीष गरवाल,शैतान सिंगाड, बाहदुर कटारा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here