एक बार फिर गो हत्या का मामला आया सामने  आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर  क्या हर बार की तरह इस बार भी मामले को कर दिया जाएगा रफ दफा.?

1641

एक बार फिर गो हत्या का मामला आया सामने 

आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर 

क्या हर बार की तरह इस बार भी मामले को कर दिया जाएगा रफ दफा.?

खवासा-रितिक परमार

खवासा- एक ओर गाय को हिन्दू समुदाय में माता का दर्जा दिया जाता उसकी पूजा की जाती दूसरी ओर कई आपराधिक मानसिकता वाले लोगो द्वारा इस बे जुबा जानवर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी जाती है ऐसा ही एक मामला खवासा चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत परवाड़ा का है। पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी अनुसार गाय के मालिक बमराह ने पुलिस को जानकारी देते हुवे बताया कि मेरी एक गाय जोकि आसमानी रंग की जिसके सिंग लंबे नीले वह लाल रंग के थे दिनांक 28/02/2023 शाम 4:0बजे से कही चली गई थी जिसको मेने काफी ढूंढा लेकिन कही पता नही चला आज सुबह 11 बजे में फिर से में अपनी गुम हुई गाय को ढूंढता हुवा ग्राम परवाड़ा में सुक्का पिता मलसिंग गामड़ के घर के पास पहुंचा तो वहां मेने खून के निशान वह गोबर पड़ा देखा फिर सुक्का के कुवे पर पहुंचा वहा देखा तो कुवे में मेरी गया का सिर और उसके कटे पेर कुवे में पड़े थे में गाय के मुह कान को देख ओर मेरी गाय के कान बिल्ला लगा हुवा था जिसका नंबर है 786206जो कि मेरी गाय का है मुझे शंका है कि मेरी गाय को सुक्का पिता मलसिंग गामड़ व उसके अन्य साथियों ने मिलकर मेरी गाय को क्रूरतापूर्वक मार कर गाय का मांस खाने के उद्देश्य से मेरी गाय को मारा गया है जिसमे पुलिस ने कार्यवाही करते हुवे आरोपियों के खिलाफ गो-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4,5,9 में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। अब देखना यह है की उक्त मामले में पुलिस आरोपी को ढूंढ कर क्या कार्यवाही करती है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here