मेघनगर नाका स्थित स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया का गाता स्थापित है,जहां समाज जन उनकी पूजा अर्चना भी करते है। ऐसे में यहां लोगों द्वारा अतिक्रमण भी किया जा रहा है और वाहनों को यहां खडाकर गंदगी फैलाई जा रही है,महोदय पूर्व में उक्त स्थान पर बगीचा बनाने के लिए नगर पालिका को राशि का आवंटन किया गया था मगर यहां बगीचे का निर्माण आज दिनांक तक नही हुआ. उक्त गाता स्थल के के आस पास अगर सौन्दयीकरण कर कर दिया जाये तो यहां की रौनक और बड सकती है और आस पास के लोग यहां कुछ समय बिता सकते है। अतः महोदया से निवेदन है िकइस ओर ध्यान देते हुए गाता स्थल के वहां बगीचा बनवा जाये। बगीचा बनता है तो चौराहे की रोनक भी बडेगी और यहां जो अतिक्रमण व गंदगी फैलाई जा रही है वो समस्या भी दुर हो जायेगी,ज्ञापन देते समय बन्टी सिंगार जयस ब्लॉक अध्यक्ष झाबुआ के नेतृत्व में दिया गया इस दौरान जयस जिला उपाध्यक्ष आयुष ओहारी , जयस ब्लॉक उपाध्यक्ष राज डामोर , शुभ डामोर आदि उपस्थित थे।