शासकीय महाविद्यालय जोबट के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय आवासीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया है

59

दीक्षांत शर्मा जोबट

उक्त शिविर 6 मार्च 2023 तक
चलेगा शिविर दल को रासेयों पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार डावर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शिविर का शुभारंभ डॉ. एस. आर. भूरिया की अध्यक्षता में तथा श्री फतेहसिंह कछुआ जनपद सदस्य जोबट के आतिथ्य में हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। तथा राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवक की भूमिका को विस्तार पूर्वक बताया। प्राचार्य डॉ. भुरिया ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को शिविर की थीम स्वास्थ्य जन स्वच्छता तथा व्यक्तिगत स्वास्थ्य पर विस्तार से बताया तथा कैसे समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास किया जा सकता है। एवं स्वयंसेवकों को अनुशासित रहकर पर्यावरण जन-जागरूकता एवं स्वच्छता के लिए प्रेरणा दी राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रदीपसिंह डावर द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम में होने वाली गतिविधि का रूपरेखा बताई जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा अनुशासन का पालन करते हुए, ग्रामीण सर्वे, जीवन कौशल, मतदाता जागरूकता, बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ पोषण आहार, बाल संरक्षण, मिट्टी, जल तथा वन संरक्षण, बचत एवम् निवेश तथा आर्थिक शिक्षा, नशा मुक्ति अभियान, बाल एवं प्रौढ़ शिक्षा का महत्व पर कार्य योजना को बताया अंत में रासेयो सहायक अधिकारी डॉ. अनुराग हार्डिया ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here