दीक्षांत शर्मा जोबट
आपको बतादे के अलीराजपुर जिले में भी झाबुआ धार की तरह भंगोरिया पर्व मनाया जा रहा है वही जिला कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर प्रशासन और पुलिस प्रशासन की चप्पे चप्पे पर निगरानी है वही जिले में भी धारा 144 लगी है जिले के सभी चौकी व थानो में शांति समिति की बैठक रख महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है वही आज जोबट नगर में भंगोरिया हाट लगने से पहले ही प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी तहसीलदार आलोक वर्मा जोबट थाना प्रभारी विजय देवड़ा एसआई कुलदीप राठौड़ समस्त दल के साथ जोबट नगर में लगने वाले भंगोरिया के लिए चेकिंग करने पहुचे जोबट भगोरिया में ड्रोन कैमरा की मदद से संपूर्ण थाना क्षेत्र की चेकिंग कराई गई ।