चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर आपकी गलती पढ़ सकती है भारी

418

दीक्षांत शर्मा जोबट
आपको बतादे के अलीराजपुर जिले में भी झाबुआ धार की तरह भंगोरिया पर्व मनाया जा रहा है वही जिला कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर प्रशासन और पुलिस प्रशासन की चप्पे चप्पे पर निगरानी है वही जिले में भी धारा 144 लगी है जिले के सभी चौकी व थानो में शांति समिति की बैठक रख महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है वही आज जोबट नगर में भंगोरिया हाट लगने से पहले ही प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी तहसीलदार आलोक वर्मा जोबट थाना प्रभारी विजय देवड़ा एसआई कुलदीप राठौड़ समस्त दल के साथ जोबट नगर में लगने वाले भंगोरिया के लिए चेकिंग करने पहुचे जोबट भगोरिया में ड्रोन कैमरा की मदद से संपूर्ण थाना क्षेत्र की चेकिंग कराई गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here