दहेज़, DJ, दारु पर नियंत्रण हेतु बैठक सम्पन्न।
सामाजिक कुरुतियों से निपटने के लिए लिया सामाजिक संकल्प।
कट्ठीवाड़ा/संपत धाकड़
कट्ठीवाड़ा आदिवासी समुदाय मे बढ़ते दारू, दहेज़(देजा)और DJ.(D -3)को नियंत्रित करने के लिए समाज जनो ने आज कट्ठीवाड़ा पंचायत के गणपत फलिया गांव और इंदलावाट पंचायत के कोठारमवडा गाँव मे ग्राम सभा की बैठक बुलाई गयी।
बैठक मे समाज के सरपंच,पटेल, पंच, तड़वी सहित सभी गणमान्य नागरिक,बुजुर्ग युवा उपस्थित हुए जिसमे समाज मे गत वर्षो से बढ़ते DJ के प्रचलन पर नियंत्रण की बात रखी,पहले एक शादी मे 5-10-15 से अधिक dj. आते थे जबकि एक या दो ही dj बजाए जा सकते है ऐसे मे अतिरिक्त DJ. से न सिर्फ आर्थिक बोझ बढ़ता है बल्कि शादी और अन्य आयोजन मे झगड़े बढ़ने की संभावना बड़ जाती है इसलिए अबसे सिर्फ 1 DJ.यँत्र का प्रयोग कर पाएंगे।
यदि कोई अतिरिक्त DJ आता है तो उसकी सम्पूर्ण जवाबदारी सबंधित परिवार की होगी ज्यादा लाने पर जुर्माना ग्राम सभा द्वारा किया जायेगा।
वही भाटड़ी प्रथा को सिर्फ देशी महुवे की शराब और ताड़ी तक सिमित रखा गया है विदेशी शराब पूर्णतः प्रतिबंधित की गयी।
देजा मे पंचो के नियमानुसार किये गए रेट को बनाये रखने की अपील की गयी कोई भी मनमानी तरीके से अलग से रेट बनाकर कोई तोड़ या देजा नहीं ले सकेगा ऐसा करने वाले परिवार को ग्राम सभा आर्थिक दंड देगी।
ग्राम के पारसिंह भाई बारिया ने बताया की इस तरह आज ग्राम सभा द्वारा समाजहित मे कड़े फैसले लिए गए जिसका निश्चित तौर पर आने वाले समय मे आदिवासी समाज को फायदा होगा।
जिसकी शुरुआत इसी सीजन से होगी और हर रूकावट का हम सामना करने को तैयार है।
कट्ठीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त गांवो की जल्दी ही बैठक भी बुलाकर सबको इसलिए तरह से नियम बनाकर गांव गांव मे एकरूपता लाने की कोशिश हेतु सामंजस स्थापित करने हेतु बैठक भी की जाएगी ताकि इस मुहिम मे क्षेत्र के सभी लोग शामिल हो सके।
बैठक मे कट्ठीवाड़ा सरपंच पति वरसिंग बारिया,तेरसिंग चौहान,अरविन्द चौहान,गेमला मानसिंग पुजारा कोठारमवडा,देसिंग तनसिंह पुजारा गणपत फलिया , ओर अन्य ग्रामीणजन शामिल रहे….