हतप्रभ रह गए एसडीएम ओर अधिकारी जब वैदिक मंत्रोच्चार करता पंडित पहुचा जनसुनवाई में
10 माह से पुजारी पद की नियुक्ति के लिये भटक रहा ब्राह्मण लगवा रहे जिमेमदार चक्कर
पेटलावद। मंगलवार को जनपद सभा कक्ष में चल रही जनसुनवाई के दौरान एसडीएम अनिल कुमार राठौर सहित पूरे अनुभाग के अधिकारि कर्मचारि उस समय हतप्रभ रह गए जब एक धोती कुर्ता पहने ,तिलक लगाएं माला पहने ब्राह्मण पंडित अचानक वैदिक मंत्रोच्चार करता हुआ जनसुनवाई में पहुचा ओर जोर जोर से वैदिक मंत्रों को पढ़ने लगा।
प्राचीनतम मन्दिर है क्षेत्र का
दरअसल पेटलावद के वार्ड 13 राममोहलला में अति प्राचीन श्रीराम मंदिर स्थित है जहाँ आये दिन पूजन पाठ करने वाले भक्तोका तांता लगा रहता है ।
करते है मन्दिर की पूजा ,चाहिये नियुक्ति
उक्त मन्दिर के पुजारी श्री अशोक पिता ललिताशनकर जोशी का निधन हो चुका है और उनके पुत्र पंडित पीयूष जोशी जो इस मंदिर पर पूजा अर्चना करते है ने इस मंदिर पर पुजारी पद पर नियुक्ति हेतु एसडीएम कार्यालय में आवेदन सोप रखा है।
10 माह से भटक रहा कार्यालयो में
लेकिन लगभग 10 माह होने के बावजूद उनकी फाइल तहसील ओर एसडीएम ऑफिस के बीच अटकी हुई है । और आवेदक पीयूष जोशी पुजारी पद की नियुक्ति हेतु 10 माह से कार्यालय के चक्कर काट रहे है ।
7 पीढ़ियों से कर रहे पूजा
परेशान होकर पंडित पियूष जोशी ने इस तरीके से प्रशाषन को अपनी पीड़ा बताते हुए यह रास्ता अपनाया और एसडीएम को जनसुनवाई में आवेदन सोपा। चर्चा के दौरान बताया की इस परिवार में मेरे सहित 7 वी पीढ़ी इस मंदिर की पूजा अर्चना कर रही है , पिछले 10 माह से पुजारी के आवेदन पर मुझे कार्यालय के चक्कर लगवा रहे है , थक हारकर जनसुनवाई में आज इस तरह से आवेदन देने जाना पड़ा।
कार्यालयों कीजमीनी हकीकत
उल्लेखनीय है की पुजारी पद कि नियुक्ति का अधिकार एसडीएम को हे और लहभग 10 माह से आवेदक का काम नही होने से आमजन कि पीड़ा और जमीनी हकीकत को आशानी से समझा जा सकता है।
खूब हो रही जनचर्चा
खेर अपनी पीड़ा को बताने के लिये पंडित पियुष जोशी ने जो तरीका अपनाया उससे इस मामले की दिनभर चर्चा कार्यालयों में होती रही। देखना यह है कि इस मामले में जिम्मेदार कब एक्शन लेकर समस्या का हल करते है ।
इनका है कहना
10 माह पहले पुजारी नियुक्ति का आवेदन दिया था, कार्यालयों के चक्कर लगवा रहे , आज पुजारी वेशभुषा में अपनी पीड़ा सुनाने को मजबूर होना पड़ा …पंडित पीयूष जोशी
मामला आज मेरे सामने आया है पूरी जांच करके शिघ्र निराकरण करेंगे …एसडीएम अनिल कुमार राठौर