धार्मिक क्षेत्र में इस कदम की हो रही है पूरे नगर में सराहना बालाजी मित्र मंडल द्वारा रामचरितमानस ग्रंथ भेंट कर धार्मिक प्रवृत्ति को प्रोत्साहित कर मिशाल कायम की

41

धार्मिक क्षेत्र में इस कदम की हो रही है पूरे नगर में सराहना

बालाजी मित्र मंडल द्वारा रामचरितमानस ग्रंथ भेंट कर धार्मिक प्रवृत्ति को प्रोत्साहित कर मिशाल कायम की।

लाबरिया (धार)| नगर मे भगवान राम के परम भक्त श्री हनुमान के नाम से एक मित्र मंडल है, जिसका नाम श्री बालाजी मित्र मण्डल है। इस बात की और अभी तक किसी ने भी ध्यान नही दिया था ,उस कार्य को एक मण्डल ने संकल्प ले लिया है कि क्षेत्र मे जहा पर भी बिटिया का विवाह होगा वहा पर पुरा मण्डल पहुँच कर श्रीरामचरित्रमानस ग्रंथ को भेट स्वरूप प्रदान करेंगे। मण्डल के इस संकल्प को देख लोगो ने अपने गॉव को गोरांवित करने वाले इस संकल्प की खुब प्रसंसा एवं सराहना की एवं आसपास के गॉव के लोगों मे भी चर्चा हो रही है की ,इस ग्रंथ से अपनी बिटिया को अपने माता पिता को छोड़ कर अपने नये घर मे जाकर कैसे नव जीवन को व्यापन करना है। इस मे मान मर्यादा, वचन, कर्तव्यों, सहास सहनशीलता के साथ अपना जीवन जीने की सभी बातो का वर्णन मिल जायेगा। आज फिर गॉव मे दो बेटियो को अपने माता पिता के साथ श्री बालाजी मित्र मण्डल ने श्री रामचरित्रमानस ग्रंथ को भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इस पल को देख अपनी बेटी को यह ग्रंथ देने के बाद माता पिता ने इस मित्र मण्डल को खुब आशीर्वाद देते हुए इनकी बहुत ही सराहना भी व्यक्त की।और सबसे बड़ी बात यह है की जब हमने इस मण्डल के सदस्यों से चर्चा कर इनके नाम जानना चाहा तो इन्होंने बड़ी ही सालीनता के साथ कहा कि इस मित्र मण्डल मे कोई भी पद या नाम नही देगा बस एक ही नाम श्री बालाजी मित्र मण्डल से जाना जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here