मेघनगर थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर जैसे महाशिवरात्रि, भगोरिया पर्व, होलिका दहन, रंग पंचमी, शीतला सप्तमी, गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात् को दृष्टिगत रखते हुए। मेघनगर थाना परिसर में शांति समिति बैठक की गई। बैठक मैं थाना प्रभारी टी, एस, डावर, एसडीओपी मनोहर सिंह गवली, तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान, मुख्य नगर परिषद अधिकारी विकास डावर ने शांतिपूर्वक त्योहार मनाने व सहयोग करने की अपील की गई। त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे शांतिपूर्वक सभी मिलकर त्योहार मनाएं। निर्विवाद रूप से त्योहारों को संपन्न हो इस संबंध में चर्चा की गई। सुझाव प्राप्त कर उन सुझाव पर अमल करने हेतु आश्वासन दिया गया एवम् सदस्यों को आगामी त्योहारों शांतिपूर्वक मानने हेतु समझाइश दी गई। साथ ही कोरोना की गाइडलाइन को भी ध्यान में रखते हुए सावधानी रखने हेतु अवगत करया गया। शांति समिति की बैठक में गणमान्य नागरिकों और पत्रकार बंधुओ की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।