दो माह से भी कम वक्त में नगर का प्रमुख पुल बनकर हुआ तैयार।  1 मार्च को होगा पुल का शुभारंभ लोगों को मिलेगी ट्राफिक से निजात

704

दो माह से भी कम वक्त में नगर का प्रमुख पुल बनकर हुआ तैयार। 

1 मार्च को होगा पुल का शुभारंभ

लोगों को मिलेगी ट्राफिक से निजात

पुल के शमीप जल्द ही लोहे के पैदल पुल निर्माण करेगी नगर परिषद। 

थांदला। नगर के सबसे व्यस्त मार्ग पर नगर परिषद द्वारा पुल निर्माण का कार्य करवाया जा रहा था जो कि 2 माह के भीतर बनकर तैयार हो चुका है जिसका शुभारंभ 1 मार्च 2023 को किया जा रहा है नगर परिषद ने तय समय के भीतर पुल का निर्माण पूरा कर लिया है। आम नागरिक उक्त कार्य को नवीन परिषद के पहले बड़े विकास कार्य के रूप में देख रहे है। 1 मार्च को जनप्रतिनिधियों, अतिथियों की उपस्थिति में पुल का लोकार्पण किया जाएगा। पुल की लागत लगभग 29 लाख से अधिक है पुल निर्माण के दौरान आम नागरिकों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा कहीं उन्हें ट्राफिक की समस्या से जूझना पड़ा परंतु नगर परिषद ने पुल की महत्ता को समझते हुए इसे निर्धारित समय (2 माह ) के पूर्व ही पुल का कार्य पूर्ण करवा लिया गया

बता दे पुल का निर्माण कार्य जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में शुरू हुआ था। लेकिन इसे पर्व के पहले ही शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी देते हुए नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, नप उपाध्यक्ष पंकज राठौड़ ने बताया कि थांदला नगर के प्रवेश मार्ग पर स्थित होने के साथ-साथ यह पुल शासकीय अस्पताल, एसडीओपी ऑफिस, थाना, विभिन्न शासकीय और निजी शैक्षणिक संस्थाओं, अनुविभागीय कार्यालय, तहसील कार्यालय, बायपास, जनपद, लोक सेवा कार्यालय, न्यायालय, वन विभाग, नगर परिषद कार्यालय जैसी प्रमुख संस्थाओं को जोड़ता है। साथ ही यह भी बता दें कि जल्द की नगर परिषद द्वारा यहां पर लोहे का पैदल पुल का भी निर्माण करवाये जाने की बात चल रही क्योंकि यहां से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को किसी प्रकार की भी कोई समस्या ना हो और ना ही ट्रैफिक व्यवस्था में बाधा हो उसे देखते हुए नगर परिषद द्वारा पैदल पुल निर्माण पर भी चर्चा की जा रही है जो कि आने वाले समय में काफी लाभदायक हो सकता है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here