दिलीप सिंह भूरिया
आजाद नगर भाभरा
आजाद नगर भाभरा ,,जिले में बेहडवा वेयर हाउस से फ्री राशन वितरण के गेंहू की कालाबाजारी कर चोरी छिपे गेहूं के ठेकेदार वेयर हाउस के मालिक और वितरण सोसायटी के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ गरीबों का गेंहू कालाबाजारी करते समय ग्राम आम्बुआ में तहसीलदार अलीराजपुर ने आम्बुआ पुलिस के साथ ट्रक गेहूं और ड्राइवर सहित गिरफ्तार किया था ।बाद में एक मात्र गेंहू ड्राइवर जो पूरे गेंहू घोटाला कांड के सारे आरोपी के नाम सामने आने का जो डर था जिसमे भाजपा के कई बड़े नेताओं के नाम भी सामने आने का जो डर था जिसके कारण जिले के जिला कलेक्टर और उनके सारे अधिकारी और पुलिस अधीक्षक और उसकी सारे पुलिस अधिकारी ने सबसे पहले ड्राइवर को फरार करवाया साथ ही दूसरे सारे अधिकारी जो इस कांड में अपराधी है वो बीते एक माह से फरार है उनकी गिरफ्तारी कब होगी जिला कलेक्टर आपके बड़े बड़े लेटर और आदेश सोसल मीडिया में वायरल होते है की अपराधी को सख्त से सख्त सजा देंगे और आपके जिला प्रशासन के ही अधीनस्थ अधिकारी और सोसायटी के संचालक और ठेकेदार और वेयर हाउस मालिक आज तक गिरफ्तार नही किए गए ।जिले की पुलिस क्या गेंहू घोटाले में सामिल लोगो को कब गिरफ्तार करेगी या नही साथ उनको सजा कब होगी जवाबदार अधिकारी कब इसपर कार्यवाही करेगी ।अपराधी बड़ी राजनेतिक पार्टियों के नेताओ के परिवार और उसके सहयोगियों के साथी है ।अगर कोई गरीब व्यक्ति या कोई दूसरी राजनेतिक पार्टी के लोग सामिल होते तो आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बुलडोजर लेकर उनको धूम में मिला चुके होते जैसा वो अपने भाषणों में बड़े बड़े मंचो से बोलते है लेकिन उनके कानों में इस कांड में जू तक नही रेंगी ।और वह कुंभकर्णीय नींद में सो चुके है ।जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक आपकी नींद कब खुलेगी और आपकी अपराध मुक्त जिले की कामना वाली मंजिल में आप ही खुद बड़ी बाधा हो।