पेटलावाद। पेटलावद तहसील भवन को स्थानांतरित करने के मामले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जनहित में निर्णय लेते हुए विरोध स्वरूप एक ज्ञापन सोपते हुए तहसील भवन को यही रखने की मांग की है ।
नवीन भवन बनाने की तैयारी, जमीन की तलाश जारी
अब शासन ने पेटलावाद के तहसील भवन को नवनिर्माण करने के लिये 5.5 करोड़ का ई टेंडर किया है, वहीं स्थानीय प्रशासन नवीन भवन के लिये भूमि की तलाश कर रहा है, सूत्रों की माने तो खोरिया क्षेत्र जहां नवीन एसडीएम भवन बन रहा है , बरडिया , बरवेट रोड सिविल अस्पताल के आसपास की भूमियों का सर्वे किया गया वही उड़ती खबरों के अनुसार कुछ लोग भवन के लिये रायपुरिया क्षेत्र में भी भूमि की तलाश करने की सूचनाये चल रही है। लेकिन अब तक उपयुक्त भूमि तय नही हुई है । ओर राजस्व के कर्मचारी ओर अधिकारी नवीन भवन के लिये जमीन की तलाश ओर सर्वे कर रहे है ।
*नगरवासियों ने सोपे ज्ञापन*
शाशन के इस निर्णय को लेकर गत दिनों नगर के गणमान्य नागरिकों, दुकानदारो, ओर नगरवासियों ने पहल करते हुए एसडीएम अनिल राठौर को गुरूवार ओर शुक्रवार को अलग अलग ज्ञापन सोपे है ।
*सोपा ज्ञापन*
वही इस मामले में मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार रविन्द्र चौहान को सोपा।
*आमजन की समस्याओं का दिया हवाला*
ज्ञापन सोपते हुए आमजन की परेशानी और समस्याओं का उल्लेख करते हुए तहसील भवन अन्यत्र स्थानांतरित करने की बजाय इसी जगह बनाने की मांग की ।
*ये रहे उपस्थित*
ज्ञापन सोपते समय ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश मुथा, जिला पंचायत सदस्य विक्रम मेड़ा, विधायक प्रतिनिधि मनालाल हामड़ , भरतलाल मुलेवा, जावेद लोधी, गोपाल परमार, हरिसिह वसुनिया ,पपू निनामा, प्रभात श्रीवास्तव, राकेश गोयल,राजाराम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष जीवनसिंह ठाकुर ने किया।