सुरेश परिहार सारंगी।
अभी कुछ देर पहले थांदला बदनावर मार्ग पर पत्थरपाड़ा लाड़की नदी के समीप गैस टैंकर खाली एवं पिकअप में हुई भिड़ंत
पिकअप पेटलावद से बदनावर की ओर जा रही थी।
एवं गैस टैंकर बदनावर से पेटलावद की तरफ आ रहा था। संतुलन बिगड़ने से दोनों में हुई टक्कर ड्राइवर को जिसमें मामूली चोट आई।
फिलहाल सारंगी पुलिस मौके पर पहुंची कोई जन हानी नहीं हुई है पर ये है कि इस रोड पर घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है आये दिन हो रही है दुर्घटनाएं