जिला कलेक्टर रजनिसिह ओर जिला पुलिस अधिक्षक कानून का सख्ती से पालन करवाने के लिये अपनी पहचान पूरे जिले में बना चुके है ।
एसपी कलेक्टर करवा रहे नियमो का सख्ती से पालन
जिला कलेक्टर रजनिसिह के निर्देश पर जिले में ध्वनिविस्तारक यंत्रो को प्रतिबंधित किये जाने के आदेश पेटलावद, झाबुआ ओर थांदला, ,मेघनगर के एसडीएम ने जारी कर रखे है । ओर पुलिस अधीक्षक आगम जेन के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रो में प्रभावी रूप से इस आदेश के पालन और मोनिटरिंग की जा रही थी।
आदेश किया था जारी
इसी क्रम में पेटलावद एसडीएम अनिल कुमार राठोर् ने भी गत दिनाक 13 फरवरी को पेटलावद अनुभाग क्षेत्र में ध्वनिविस्तारक यंत्रो पर प्रतिबंध लगाते हुए दण्डात्मक आदेश जारी किया था ,जो तत्काल प्रभाव से लागू है ।
बेठक कर दी थी समझाइश
वही पेटलावाद क्षेत्र के डीजे संचालकों ओर मैरिज गार्डन संचालको की भी एक बेठक गत दीनो थाना परिसर में एसडीएम अनिल राठौर, एसडीओपी सोनु डॉवर ओर थाना प्रभारी राजूसिंह बघेल ने ली थी जिसमे नियमो को पालन करने के लिये निर्देश किया था ।
जनता और विद्यार्थि हो रहे थे परेशान
इन सबके बावजूद भी देर रात तक तेज आवाज में डीजे बज रहे थे जिससे आमजन ओर परिक्षाओ की तैयारी कर रहे विधायर्थियो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसकी लगातार शिकायते लोग पुलिस और प्रशासन से कर रहे थे लेकिन डीजे बजाने वालो पर क़ानून को डर ही नही रहा और दिन रात डीजे बज रहे थे । लाख समझाईश के बाद अब पुलिस ओर प्रशाशन ने सख्ती दिखाते हुए कार्यवाहि की है ।
हुई कार्यवाही
इसी तारतम्य में दिनांक 27.02.2023 की रात्रि ग्राम अनन्तखेड़ी में भेरू गरवाल के घर के सामने आयसर वाहन में लगे डीजे जोर-जोर से तेज आवाज में चलाने पर विद्यार्थीयों की चल रही बोर्ड परीक्षा में असुविधा होना पाया गया। उक्त डीजे संचालक द्वारा रात्रि 10:00 बजे बाद डीजे नहीं बजाने की समझाईश देने के बाद भी देर रात्रि तक डीजे संचालन करना पाया गया। जिसको अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेटलावद के आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर मौके पर एसडीएम महोदय पेटलावद, एसडीओपी महोदय पेटलावद व थाना पेटलावद की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर उक्त वाहन व डीजे सामग्री जप्त कर थाना पेटलावद पर धारा 188 भादवि एवं म0प्र0 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इनका है कहना
प्रतिबंध के आदेश जारी किए थे , बेठक कर समझाइश भी दी थी, परीक्षाएं आयोजीत होने वाली है, जनता भी परेशान होकर लगातार शिकायते कर रही थी ,इसलिये कार्ययवाहि की है।
एसडीएम अनिल कुमार राठौर पेटलावद
एसपी सर के मार्गदर्शन में लगातार मोनिटरिंग की जा रही है , अब नियमो को तोड़नवालो पर लगातार कार्ययवाहि जारी रहेगी।
एसडीओपी सोनु डॉवर पेटलावद