सरदारपुर। बिति रात्रि राजगढ़-कुक्षी मार्ग पर राजोद निवासी एक दंपती के साथ लूट की वारदात हुई है। वारदता के तुरंत बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गई है। रात्रि में ही पुलिस ने बदमाशों की सर्चिंग की लेकिन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहें। इस मामले को लेकर पुलिस जल्द ही बदमाशां तक पहुंचने का दावा कर रही है। पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है।
दरअलस रात्रि करीब 8 बजे राजगढ़-कुक्षी हाइवे पर भट्टु बयड़ा के पास राजोद निवासी दंपती को डरा धमकाकर अज्ञात तीन बदमाशों ने वारदाता को अंजाम दिया है। बदमाश फरियादी का मोबाईल एवं फरियादी की पत्नी का सोने का मंगल सूत्र लूटकर ले गए है।
राजोद निवासी फरियादी जितेंद्र द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बड़वानी धार्मिक कार्यक्रम में स्कूटी से जा रहे थे। ग्राम आगर के पास स्कुटी का संतुलन बिगड़ने से वह गिर गए एवं फरियादी की पत्नी को चोट लगने से ग्राम बाग में इलाज करवाकर धार्मिक कार्यक्रम में बड़वानी ना जाते हुए वापस अपने घर आ रहें थे। तभी रात्रि करीब 8 बजे राजगढ़ कुक्षी मार्ग पर भट्टू बयड़ा के पास ग्राम कंजरोटा पहुंचे के पीछे से एक बाईक पर तीन अज्ञात बदमाश आए और फरियादी की स्कुटी को ओवरटेक कर डरा धमका कर स्कुटी पर रखे बैग जिसमें 600 रूपये नगदी, एक ओपो कंपनी का मोबाइल एवं कपड़े तथा फरियादी की पत्नी का सोने का मंगल सूत्र कुल मुश्रुका करिब 65 हजार 600 रूपये लूट ले गए।
आरोपीयों की तलाश जारी
रिंगनोद चौकी प्रभारी प्रशांत पाल ने बताया की घटना के तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बदमाशों की तलाश जारी है, जल्द ही बदमाशो को पकड़ लिया जाएगा। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।