देर रात तक डीजे बजाने वालो के विरूद्ध झाबुआ पुलिस की सख्त कार्यवाही
जिले में देर रात तक डीजे बजाने वाले लोग हो जाएं सावधान नही तो होगी कार्यवाही।
वॉइस ऑफ झाबुआ
पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा सख्त कार्रवाई के दिए गए ही निर्देश। ।
इसी के मद्दे नज़र दिनांक 27.02.2023 की रात्रि ग्राम अनन्तखेड़ी में भेरू गरवाल के घर के सामने आयसर वाहन में लगे डीजे जोर-जोर से तेज आवाज में चलाने पर विद्यार्थीयों की चल रही बोर्ड परीक्षा में असुविधा होना पाया गया। उक्त डीजे संचालक द्वारा रात्रि 10:00 बजे बाद डीजे नहीं बजाने की समझाईश देने के बाद भी देर रात्रि तक डीजे संचालन करना पाया गया। जिसको अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेटलावद के आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर मौके पर एसडीएम पेटलावद, एसडीओपी पेटलावद व थाना पेटलावद की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर उक्त वाहन व डीजे सामग्री जप्त कर थाना पेटलावद पर धारा 188 भादवि एवं म0प्र0 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम में अपराध पंजीबद्ध किया गया।