परिवेश पटेल रायपुरीया
बिजली विभाग के तार पिछले कई दिनों से चोरी हो रहे थे। इस संबंध में बिजली कर्मचारियों ने पुलिस चौकी पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी, पर आज सुबह दो युवक एक टेंपो में राजगढ़ की ओर से तार भरकर ला रहे थे। जिसकी सूचना विद्युत कर्मचारियों को लग गई उन्होंने ग्रिट के सामने ही टेम्पो को रोका जिसमें तार भरे हुए लगभग 90 किलो के आसपास थे। कर्मचारियों के द्वारा टेम्पो सरिया व 2 युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
वही आगे की पूछताछ पुलिस द्वारा की जा रही है। मौके पर जे,ई, भी पहुंच चुके हैं।