घुघरी से नरेन्द्र पोरवाल
शासकीय हाईस्कूल घुघरी में कक्षा 10वी के विधार्थियो को बिदाई दी गई
इस अवसर पर शिक्षक जगदीश चंद्र आचार्य द्वारा दीपयज्ञ करवाया गया ।।
शिक्षक नंदराम भाभर ,निशिकांत शर्मा , जया सेन, जयंती पाटीदार ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी ।।
संस्था प्राचार्य मनोहरलाल बसेर ने विद्यार्थीयो को अच्छे नंबर से पास होने के उत्साहवर्धन बाते बताई तथा 75% से अधिक नम्बर लाने पर 1100/ रुपए नगद इनाम तथा 85% से अधिक नम्बर लाने पर 2100/ रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई तथा सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देकर विदाई दी गई ।। इस अवसर पर कक्षा 10 वी के छात्र छात्राओं की और से विद्यालय को मोमेंटो प्रदान किया गया अंत में सभी छात्र छात्राएं नम आंखों के साथ विदा हुवे ।।