नगर अध्यक्ष , उपाध्यक्ष सहित पार्षद निकले नगर भ्रमण पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत सभी वार्डो होगो स्वच्छ 

510

बालुसिंह बारिया

 

सरदारपुर।नगर परिषद् राजगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्षा सवेरा जायसवाल उपाध्यक्ष दीपक जैन , मुख्य नगर पालिका अधिकारी देवबाला पिपलोनिया व निकाय के कर्मचारियों ,पार्षद गण द्वारा नगर में सुबह 08 बजे से 10 बजे तक नगर में भ्रमण कर स्वछता पखवाडा चलाया गया जिसमे रहवासीयो कि समस्या जैसे साफ सफाई ,पानी की समस्या, बिजली की समस्या आदि शिकायतों के निराकरण किये जा रहे । व अन्य समस्यायें का भी निराकरण जारी हे जोकि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत नगर के सम्पूर्ण 15 ही वार्डो में विशेष नाली सफाई कार्य किया जा रहा हे जो की हर रोज एक वार्ड को कवर किया जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here