निलेश डावर/भाभरा
आज जय आदिवासी युवा शक्ति (JAYS) ने शहिद चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस पर जुलूस निकाल कर उत्साहित होकर नारो के साथ उनकी कुटिया पर पहुंचकर माल्यार्पण किया। मनोज डामोर ने देशभक्ति के भाव जागते हुए जयस कार्यकर्ताओ को कहा हमें देश के लिए और देश पर बलिदान देने वाले महापुरुषों के सम्मान के लिए उनके मार्ग पर चलने महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलने उनका अनुसरण करने की बात कही, कार्यक्रम में JAYS के प्रवक्ता मनोज डामोर, दिनेश नलवाया, सरदार परमार, बसंत अजनार, सज्जन जमरा, भारत हिहोर, अजय बामनिया, झेतरा भाई सैकडो कार्यकर्ताओ उपस्थित हुए।