अज्ञात वाहन की चपेट में आये पशु,चालक फरार

906

 

अज्ञात वाहन जो कि जोबट की ओर आरहा था जो कि रणबयड़े के समीप पशुओं को टक्कर मार फरार हो गया । वाहन की टक्कर इतनी खतरनाक थी कि दो भेस ओर एक बकरी मर्त अवस्था मे पड़े हुए थे वही एक ओर अन्य भेस घायल है वही यह भी सोचने योग्य बात है कि ट्रक एवं बस ड्राइवर इतनी तेज गति में वाहन चलाते है कि कोई व्यक्ति भी इनकी चपेट में आये तो जिंदा नही लोट सकता है आज की घटना में तो पशु थे – पुलिस प्रशासन इन बस एवं ट्रक ड्राइवरो पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here