रोटरी मंडल 3040 के वर्तमान मंडलाध्यक्ष रोटेरियन जिनेंद्र जैन की अधिकारी यात्रा संपन्न हुई।
सर्वप्रथम 4:30 बजे मंडलाध्यक्ष महोदय का आगमन हुआ उनके स्वागत के लिए सभी रोटेरियन गायत्री मंदिर परिसर के सामने अरहम इंस्टिट्यूट पर एकत्रित हुए तत्पश्चात चाय एवं नाश्ते के साथ सभी रोटेरियन से मुलाकात की एवं अध्यक्ष एवं सचिव के साथ व्यक्तिगत मीटिंग करके पूरे साल का ब्यौरा लिया और आगामी कार्य योजना को भी समझा। मंडलाध्यक्ष महोदय ने क्लब के कार्यों की खूब प्रशंसा की और निरंतर आगे भी बड़े इवेंट करने की सलाह दी। अरहम इंस्टिट्यूट के संचालक एवं रोटेरियन डॉक्टर अल्पीत गांधी द्वारा गेस्ट ऑफ ऑनर के तहत मंडलाध्यक्ष एवं सहायक मंडलाध्यक्ष को मोमेंटो प्रदान कीये, उसके बाद पुलिस थाना परिसर पर क्लब के द्वारा आरपीबी फाउंडेशन के सौजन्य से मंडलाध्यक्ष के सानिध्य में एक वाटर डिस्पेंसर भेंट किया।प्रोटोकॉल के तहत शाम 7:30 बजे मारुति होटल परिसर पर मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष जिनेंद्र जैन, सहायक मंडलाध्यक्ष मनोज अरोरा एवं रीजनल कोऑर्डिनेटर भरत मिस्त्री को मंचासीन किया ।सर्वप्रथम मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ सार्जेंट रो.पदम मेहता द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ की घोषणा के साथ चतुर्वेद मंत्र का वाचन रो.अरुण मेहता द्वारा किया गया।स्वागत भाषण अध्यक्ष संजय चाणोदिया ने दिया सभी वक्ताओं द्वारा सारगर्भित उदगार प्रेषित किए, मंडलाध्यक्ष द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी मिला।
संचालन रोहित कटकानी एवं आभार सचिव निलेश मेहता ने माना।
इनकीं रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष रो. राहुल मुथा, पूर्व अध्यक्ष रो.रवि मेहता, रो.अनूप मेहता, रो.संजय मेहता, रो.आभास सोलंकी, रो. कीर्तिश चानोदिया सहित इनरव्हील क्लब अध्यक्षा निधि (जया) मेहता, खुशबू कटकानी, मनीषा मेहता प्रीति पटवा, समता चाणोदिया, प्रीति मेहता, नेहा मेहता, मयूरी मेहता एवं श्रुति सोलंकी उपस्थित थे।