@वॉइस ऑफ झाबुआ
झाबुआ विधानसभा की विकास यात्रा ग्राम पंचायत बन,मातासुला, ढोललियावड,उबेराव पहुँची,यात्रा को झाबुआ,अलीराजपुर, रतलाम क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर,पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने सम्बोधित किया,विकास यात्रा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि एक भाजपा सरकार ही ऐसी सरकार है जो कि आपके गाँव आपके घर आ रही है,भाजपा सरकार की रीति नीति पंक्ति के आखरी में बैठे हुए व्यक्ति का ध्यान रखने वाली सरकार है,भाजपा सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर लोक जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई है,और हमारे आदिवासी समाज के लिये जन्म से मृत्यु के बाद अन्तिम संस्कार तक के लिए सहायता प्रदान करने वाली लोक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया है,भाजपा सरकार ही देश की रक्षा करने वाली सरकार है,यात्रा के दौरान उबेराव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 1 करोड़ 32 लाख की पानी की टँकी का लोकापर्ण भी किया गया,विकास यात्रा में मुख्य रूप से सांसद गुमानसिंह डामोर,भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया,भाजपा जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी,जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र सोलंकी,जनपद अध्यक्ष निर्मला भूरिया,मंडल अध्यक्ष भारत मेड़ा के साथ अन्य सभी सरपंच गण उपस्थित थे।