जोबट महाविद्यालय परिसर मे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नायकों की योगदान विषय पर संगोष्ठी संपन्न हुई है

144

 

 

दिलीप सिंह भूरिया

जोबट महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी की गई जिसमें मंचासीन अतिथियों के साथ बैठे महाविद्यालय जोबट के प्राचार्य डॉक्टर सकाराम भूरिया का सोते हुए वीडियो प्राप्त हुआ
वही मंचासीन अतिथियों में हमारे महाविद्यालय जोबट के प्राचार्य भी थे , जो शायद नींद पूरी नही कर पाए और मंच पर बैठे बैठे ही
नींद की झपकियां लेने लग गए ,कालेज के प्राचार्य ही इतने आलसी और निष्क्रिय हैं उस कालेज के विद्यार्थियों का क्या भविष्य होगा सोचने वाली बात है ,जो कि इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम चल रहा था तो उनको सचेत रहना चाहिए था – वही साहब की नींद ने उन्हें जकड़ लिया महाविद्यालय के ही कुछ छात्रों ने साहब का नींद की झपकियां लेते हुए वीडियो बना लिया । साहब को तो शायद यह भी याद नही होगा कि कार्यक्रम में वक्ताओं ने किन किन जननायकों के जीवन पर बच्चो को जानकारियां दी ? वॉइस ऑफ झाबुआ जोबट प्राचार्य के मंच पर ही सोते हुवे वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here