निरन्तर जारी है अधिवक्ताओ की हड़ताल , कोर्टो में स्थगित पड़े सब मामले हो रहा कामकाज प्रभावित नही निकला हल तो आगे भी जारी रह सकती है हड़ताल अभिभाषक संघ ने दिए संकेत

16

निरन्तर जारी है अधिवक्ताओ की हड़ताल , कोर्टो में स्थगित पड़े सब मामले हो रहा कामकाज प्रभावित

नही निकला हल तो आगे भी जारी रह सकती है हड़ताल अभिभाषक संघ ने दिए संकेत

पेटलावद। पूरे प्रदेशभर की निचली अदालतों में कार्यरत अभिभाषकों ने संघ के नेतृत्व में कार्य से विरत रहने का निणर्य करते हुए हड़ताल कर रखी है ।इसी क्रम में मंगलवार 21 फरवरी को पेटलावद अभिभाषक संघ ने निर्णय लेते हुए आगामी 25 फरवरी तक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है और शुक्रवार को हड़ताल का चौथा दिन था ।

निरन्तर है हड़ताल पर

उल्लेखनीय है कि पेटलावाद अभीभाषक संघ ने गत 10 ओर 11 फरवरी को हड़ताल करने के बाद 12 फरवरी रविवार के बाद 13 फरवरी से 17 फरवरी तक पूरे सप्ताह हड़ताल करने के बाद मात्र 20 फरवरी को हड़ताल को विराम देने के बाद पुनः 21 फरवरी से निरन्तर हड़ताल जारी रखी है। 

नही निकला हल तो जारी रह सकती है अगले सप्ताह भी हड़ताल

वही यदि समस्या का हल शिघ्र नही निकला तो ये हड़ताल अगले सप्ताह भी जारी रखी जा सकती है इस बात के संकेत पेटलावद के सीनियर अधिवक्ताओ ने दिए है ।

प्रभावित हो रहे कामकाज

  इस तरह से पिछले दो हफतो में कोर्ट का कामकाज पूर्ण रूप से ठप्प हो चुका है । ओर सारि प्रक्रिया स्थगित है ।

ये रहे उपस्थित

इस हड़ताल में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद पुरौहित, सचिव बलदेवसिंह राठौर, उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता बी एल परमार, अरुण शर्मा, राजेन्द्र चतुर्वेदी, राजेन्द्र मोनन्त, अमृतलाल वोरा, एनके शाह, मनीष व्यास, अनिल देवड़ा, रहिलरजा मंसूरी, नीलेषसिह कुशवाह, विजेंद्र जादौन, मनोज पुरौहित, लक्ष्मीनारायण बेरागी, अविनाश उपाध्याय, जितेंद्र जायसवाल, रविराज पुरोहित,रूपम पटवा, दुर्गेश पाटीदार , राजेश यादव , दीपक बेरागी, ईश्वर परमार , मनीष गवली, देवीसिंह बामनिया, मनोहर डोडिया, साहिलरजा मंसूरी, कमलेश प्रजापति, संजय भायल, संजय राठौर, अजय परमार, अजय राठौर, विजय मुलेवा , चिरायु मोनन्त, विजय मुलेवा, , रविन्द्र मकवाना, हीरालाल ताड, खुशाल हिहोर,,राजपाल दौड, मीरा चौधरी,सुनीता जायसवाल सहित समस्त अभिभाषक उपस्थित रहकर पुरजोर तरीके से हड़ताल में सहभागिता कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here