चौराहे पर कार जा घुसी झोपड़ी में

941

उमेश पाटीदार

परवलिया थांदला तेसिल के अंदर्गत ग्राम परवलिया चौराहे पर रात करीब 3 बजे 1 कार कर्माक़ DL C AJ 5241 रोड के पास बनी झोपड़ी में जा घुसी जिसमे कोई जन हानि नहीं हुई सूत्रो से पता चल की परवलिया थाना प्रभारी द्वारा ड्राइवर को हिरासत में भी लिया गया था परंतु घटना की रिपोट दर्ज नहीं होने पर थाना प्रभारी द्वारा किसी प्रकार का कोई प्रकरण दर्ज नहीं हो पाया है परंतु कार कर्माक़ DL C AJ 5241 के काकज लाइसेंस और दिल्ली पासिंग कार की डिटेल भी किया परवलिया थाना प्रभारी द्वारा ली गई है या नही उसका बीमा था या नही अगर कोई शिकायत करता नही मिलता है तो पुलिस प्रशासन गाड़ी चालक पर किसी परकार की कोई करवाई नही की जाती हे किया वही ग्रामीण लोगों का कहना है की इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं ऐसा भी होता है ये तो पुलिस प्रशासन ही बता सकती है के पुलिस प्रशासन के नियम किया है या कोई और वजह हो सकती अगले एक में आगे की खबर l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here