विकास करना भारतीय जनता पार्टी का प्रथम लक्ष्य :-शांतिलाल बिलवाल

185

23 फरवरी 2023 आज भाजपा सरकार की विकास यात्रा टिकड़ी जोगी टिकड़ी बोडिया, भूतभयडा, खड़कुई, वगाई बड़ी पहुँची,यात्रा में पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने सम्बोधित किया,सभा को सम्बोधित करते है पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने बताया की आज पूरे देश के अनेक राज्यों में भाजपा की सरकार है एवं हमारे मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है,केंद्र और राज्य की दोनों सरकार ने मिलकर निरन्तर विकास किया है,मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हमारे राज्य में हर क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ,सड़क सभी क्षेत्र में विकास किया है,आज हमारे क्षेत्र में हर गाँव को आपस में जोड़ने वाली पक्की सड़क,हर 2 किलोमीटर की दूरी पर माध्यमिक शाला हर 5 किलोमीटर की दूरी पर हाई स्कूल, हर 10 किलोमीटर पर हायर सेकंडरी स्कूल भाजपा सरकार ने खोले है एवं स्वास्थ्य को देखते हुए हर पंचायत स्तर पर उपस्वास्थ्य केंद्र खोले गए जिससे कि ग्रामीण मरीज को अपनी पंचायत पर ही प्राथमिक उपचार मिल सके,विकास करना भारतीय जनता पार्टी का प्रथम लक्ष्य हे और उसी लक्ष्य को लेकर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र में विकास करती हुई सरकारी योजना पहुंचा रही हे,यात्रा के दौरान ग्रामीणों द्वारा बताए गए समस्या का समाधान भी किया गया,यात्रा में मुख्य रूप से राणापुर जनपद अध्यक्ष आदरणीय निर्मला भूरिया,भाजपा जिलामहामंत्री सोमसिंह सोलंकी जनपद सदस्य पूनमसिंह,सरपंच नब्बूसिह बारिया ओर करणसिंह एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here