राजगढ़ से भारत सिंगार कि रिपोर्ट
सरदारपुर।आदिवासी टंट्या भील सेना के प्रदेश अध्यक्ष रोहित मकवाना ने समाज के कुशल युवा को देखते हुए समाज की समस्या व अत्याचार के साथ लड़ाई लड़ने वाले को देखते कर आदिवासी टंट्या भील सेना के धार जिला अध्यक्ष पद पर बालूसिंह बारिया कुशलपुरा को नियुक्त किया इस नियुक्ति के पश्चात बारिया से चर्चा करने पर बताया कि आदिवासी समाज की समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा समाज हित में भाईचारा बनाकर रखुगा ।जिस दौरान पार्षद प्रतिनिधि भारत सिंगार ,पार्षद राजेश गुडिया, रामेश्वर भाबर ,राजाराम डामोर, दीपक चौहान, राजू टोकरिया, सोमला डामोर ,दीपक भूरिया, छगन सिंगार ,भगवान सिंह मुनिया, घनश्याम परमार ,राहुल परमार ,राहुल चौहान, कन्हैया चौहान ,सोहन बिलवाल, शंभू बिलवाल, आदि आदिवासी समाज जनों ने बधाई दी।