माही नदी में फीर मिली एक युवती की लाश
सुरेश परिहार सारंगी।
पुलिस के अनुसार कसारबर्डी के आगे माही नदी से अभी एक लड़की का शव मिला है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है लड़की का हुलिया रंग सांवला शरीर दुबला पतला हरा रंग की सलवार पहने हैं जिसपर सफेद झिट दार डिजाइन हैं तथा काले रंग की लेगी पहने हैं पैर में गुलाबी रंग की सैंडल पहने हैं बाए हाथ में चांदी जैसी धातु की एक चुड़ी तथा दाहिने हाथ में काले रंग के मोती की माला पहने हैं। उम्र करीबन 15 से 25 साल की है जिसे अभी माही नदी से निकाला है और पुलिस मोके पर जांच में जुटी हुई है आखिर यह क्या मामला है जांच के बाद ही वास्तविकता सामने आयेंगी