जिला कलेक्टर महोदय शिक्षको के वेतन पर डाला डालने वालो पर कार्यवाही तो कीजिए

64

 

 

दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा

जिले में शिक्षा विभाग में शिक्षको को सरकारी आदेश के तहद टेबलेट क्रय करने के लिए राशि 10000 के करीब राज्य शासन से प्राप्त राशि में से खाते में जमा हुवे लेकिन बाजार में टेबलेट की कीमत ही 12000से 14000से 16000 हजार है जिसका फायदा उठाकर शिक्षको को कुछ सप्लायर नेताओ के सहारे टेबलेट सप्लाय कर रहे है जिनमे टेबलेट की कीमत से ज्यादा में टेबलेट शिक्षको को लेने के लिए मजबूर किए जा रहे है और कुछ सप्लायर तो ऐसे है जिनके पास टेबलेट जेसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओ के विक्रय का भी लाइसेंस नहीं है और साथ ही कम कीमत के टेबलेट का विक्रय अधिक कीमत में कर रहे है साथ ही शिक्षको से अधिक राशि भी वसूल रहे है ।नगर के कुछ व्यापारी जिनके पास टेबलेट विक्रय करने का लाइसेंस भी है GST नंबर भी और इन मोबाइलऔर टेबलेट विक्रताओं का कहना है की यह टेबलेट बिना किसी GST बिल के बेचे जा रहे है और शिक्षको को अधिक राशि वसूली जा रही है जिसकी जांच होनी चाहिए।जिले भर की स्कूल में टेबलेट खरीदने की होड़ सी मची हुई है जिसके लिए जिला प्रशासन भी दबाव बनाकर शिक्षको को महंगे टेबलेट खरीदवा कर उनके वेतन से राशि का भुगतान करवाया जा रहा है जिससे उनके वेतन पर डाला डाला जा रहा है ।भाजपा की सरकार शिक्षको को तो बक्श दीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here