रितुराज अलीराजपुर
आम आदमी पार्टी की दिल्ली में नगर निगम में शैली ओबेरॉय के मेयर चुने जाने और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार से विजय हासिल कर नगर निगम की कुर्सी भाजपा से छीन लेने की खुशी में अलीराजपुर आम आदमी पार्टी लोकसभा प्रभारी के निर्देश पर झाबुआ अलीराजपुर प्रभारी माधवसिंह किराड़े जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया और राकेश जमरा जिला सचिव के निर्देश पर जिले भर में आम आदमी पार्टी कार्यक्रताओं ने ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृव में स्थानीय अलीराजपुर बस स्टैंड पर आतिशबाजी कर मिटाई वितरित कर नारे लगाकर अपनी पार्टी की मेयर बनने पर खुशी मनाई इस अवसर पर पार्टी के यह पधाधिकारी और कार्यकर्ता रिकेश पटेल, सुम सिंह रावत
राडिया पडियार,हीरालाल पटेल
कैलाश डावर,नवल सिंह रावत
सुनील तोमर,राहुल राठौड़
प्रवीन तोमर ,महेश डावर
सुनील तोमर कट्ठीवाड़ा
प्रवीन धारवा ,करम सिंह पटेल
नरेश रावत ,संजय बंडेडी़या
राजू बंडेडिया, संजय चौहान उपस्थित रहे।