आम आदमी पार्टी अलीराजपुर इकाई ने दिल्ली में मेयर बनने पर आतिशबाजी कर मनाई खुशी

484

 

रितुराज अलीराजपुर

आम आदमी पार्टी की दिल्ली में नगर निगम में शैली ओबेरॉय के मेयर चुने जाने और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार से विजय हासिल कर नगर निगम की कुर्सी भाजपा से छीन लेने की खुशी में अलीराजपुर आम आदमी पार्टी लोकसभा प्रभारी के निर्देश पर झाबुआ अलीराजपुर प्रभारी माधवसिंह किराड़े जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया और राकेश जमरा जिला सचिव के निर्देश पर जिले भर में आम आदमी पार्टी कार्यक्रताओं ने ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृव में स्थानीय अलीराजपुर बस स्टैंड पर आतिशबाजी कर मिटाई वितरित कर नारे लगाकर अपनी पार्टी की मेयर बनने पर खुशी मनाई इस अवसर पर पार्टी के यह पधाधिकारी और कार्यकर्ता रिकेश पटेल, सुम सिंह रावत
राडिया पडियार,हीरालाल पटेल
कैलाश डावर,नवल सिंह रावत
सुनील तोमर,राहुल राठौड़
प्रवीन तोमर ,महेश डावर
सुनील तोमर कट्ठीवाड़ा
प्रवीन धारवा ,करम सिंह पटेल
नरेश रावत ,संजय बंडेडी़या
राजू बंडेडिया, संजय चौहान उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here