उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर के कक्षा 12वी के विद्यार्थियों को दी भावभीनी विदाई

85

दिलीप सिंह भूरिया
आजाद नगर भाभरा
चंद्रशेखर आजाद नगर| स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को कक्षा-9वी से11वीं तक के छात्रों द्वारा भावभीनी विदाई दी।इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के संस्था प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह ने विदाईरत कक्षा- 12 वी के छात्र-छात्राओं से कहा कि वे इस विद्यालय से शिक्षा पूर्ण कर जरूर जा रहे हैं लेकिन वे अपने जीवन में उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना,अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन करें| आगामी परीक्षा की तैयारी को लेकर भी समझाईश दी| संस्था के वरिष्ठ शिक्षक शाहीद शेख ने प्रेरक प्रसंग के साथ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया|आनंद ताहेड़ ने सभी से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर एक अच्छा नागरिक बनने की शुभकामनाएं दी| शिक्षक मनोज सोनी ने विदाईरत विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की|शिक्षक हेमेन्द्र गुप्ता ने छात्रों से कहा कि जीवन में अनुशासन,परिश्रम व लगन से जीवन का हर लक्ष्य आसान हो जाता हैं| शिक्षिका शिवांगिनी गौड़ ने विदाई के समारोहपूर्वक आयोजन पर सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी| इस अवसर पर कक्षा-11वी व 12 वी के छात्र-छात्राओं की ओर से रियाज शेख,कर्तव्य सिंगनाथ,मीनाक्षी चौहान,नंदनी पंचाल,दीक्षा चौहान,प्रकाश,यश मकोडि़या सहित सभी ने छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे| इस कक्षा अवसर पर कक्षा 9वीं से 12वीं के समस्त छात्र-छात्रा एवं स्कूली शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा-11वी के छात्र गौरव सिसौदिया,भव्य सोनी ने किया। आभार विनय सोनी ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here