दिलीप सिंह भूरिया
आजाद नगर भाभरा
मध्यप्रदेश शाशन द्वारा लागू पैसा एक्ट के तहत
जिले के प्रत्येक थानों में शांति एवं विवाद निराकरण समिति गठित की गई है जिसे ग्राम में होने वाले आपसी झगड़ों में समझौता करने के लिए इन समितियों को 22 फरवरी को चंद्रशेखर आजाद नगर थाना परिसर के पीछे मंडी प्रांगण में प्रशिक्षण दिया गया। आयोजन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार किया गया । इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने समिति सदस्यों को संबोधित किया ओर पेसा एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई
आयोजन में आजाद नगर थाना क्षेत्र के सभी ग्रामों के पंच सरपंच एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे जिसमे महिलाएं भी मौजूद रही।
डीएसपी बीएल अटोदे ने पैसा एक्ट के बारे में पूरी जनकारी देते हुए कहा के गांवो में अब छोटे मोटे विवादो का निवारण अब अधिकार निवारण समिति के अध्यक्ष, सचिव व पंचो के द्वारा निवारण पैसा एक्ट के तहत किया जाना है साथ ही निवारण की सूचना सचिव के द्वारा नजदीकी थाने पर देनी होगी। साथ ही आने वाले भगोरिया पर्व पर ग्राम समिति अपने अपने ग्राम से जितने भी नोजवान टोली बनाकर जाते है उन टोली का प्रतिनिधित्व करने के लिए किसी एक को आइडेंटी कार्ड बनाकर जरूर दे ताकि किसी प्रकार का विवाद होने पर वह अपनी टोली को समझा सके।
आजाद नगर थाना प्रभारी शिवराम सिंह जमरा ने यातायात के नियमो का पालन करने की समझाइश भी दी।
कार्यक्रम में एस.आई जयराम वसुनिया, सेजवाड़ा चौकी प्रभारी दिलीप माली, बरझर चौकी प्रभारी हरि शंकर पाटेल, प्रधान आरक्षक महेश टीमोर, दीवानजी धीरेंद्र कुमार उरेती, प्रधान आरक्षक उदय सिंह जमरा, आरक्षक मुकेश जमरा का सहयोग रहा।