निलेश डावर
पेटलावद तहसील क्षेत्र ग्राम कोदली के एक युवक ने देर शाम 7 बजे अपने ही घर में फांसी लगा ली जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई प्राप्त जानकारी अनुसार युवक का नाम सोहन मावी उम्र लगभग 19 वर्ष है। युवक के परिवार में शादी थी परिजन बारात से वापस लोटे तो घर में युवक लटका हुआ मिला।