वौइस् ऑफ झाबुआ
आज सुबह प्रातः 11:00 बजे अचानक जोबट SDM देवकीनंदन सिंह पुलिस विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर शासकीय महाविद्यालय जोबट पहुंचे वहां पर उन्होंने औचक निरीक्षण कर छात्रों को आ रही परेशानी का जल्द ही निराकरण करने का विश्वास दिलाया , वहीं कई अनियमितताएं को लेकर ध्यान दिया जिसमें साफ-सफाई को लेकर चिंता व्यक्त की उनके द्वारा बताया गाया कि बहुत जल्दी ही महाविद्यालय नये रूप में होगा, इसी के साथ जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विशाल रावत भी महाविद्यालय जोबट की खेल का मैदान की समस्याओं को लेकर निरंतर प्रयास करें रहे है बहुत जल्दी महाविद्यालय में खेल का मैदान छात्र छात्राओं के लिए उपलब्ध होगा, महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल का भी निर्माण बहुत जल्दी किया जाने को लेकर योजना बनाईं जा रहीं है, इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संस्था के सभी कर्मचारी गण एवं राजस्व विभाग के टेक्निकल अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद है।
आज की युवा पीढ़ी को देश के रीढ़ की हड्डी कहा जाता है मगर आज भी अलीराजपुर जिले की शिक्षा व्यवस्था की हालत खराब सी है क्यों क्लेक्टर साहब नही करते जोबट के महाविद्यालय का निरीक्षण ना ही यहा के जनप्रतिनिधि देते है ध्यान बच्चो की जान से क्यों किया जा रहा है खिलवाड हम आपको बता दे कि 1994 ने महाविद्यालय जोबट को नए भवन में स्थानांतरित किया गया था , जो अब लगभग 28 वर्ष पुराना हो चुका है आज इस भवन की हालत जर्जर हो गई है छ्त का पलस्तर के टुकड़े आये दिन गिरते रहते है महाविद्यालय की छत में लगे शरिये दिखने लगे है जर्जर हो रहा भवन छात्रों के लिए बन ना जाये मुसीबत साहब अब तो देदो इन बच्चो को सुविधा
अभाविप कालेज इकाई अध्यक्ष हुसैन तोमर ने कहा – महाविद्यालय की दुर्दशा का जिम्मेदार खुद महाविद्यालय
प्रशासन है जो आखों पर पट्टी बांधकर बैठे है
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्व में भी कॉलेज प्रशासन स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी जिले के जिलाधीश महोदय को अवगत करा चुका है परंतु प्रशासन को ज्ञात होने के बावजूद भी शिक्षा के क्षेत्र को नजरअंदाज किया जा रहा है , क्या शासकीय जोबट महाविद्यालय प्रशासन के अंतर्गत नहीं आता है क्या
अभाविप के मांग पर माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा महाविद्यालय को PG करने की घोषणा उपचुनाव में की थी जो आज तक पूर्ण नही किया गया है ।
अभाविप बहुत ही जल्द महाविघालय में विशाल आंदोलन करने जा रहा हे
नगर अध्यक्ष – राहुल भयडिया – ने भी प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा प्रशासनिक अधिकारी भी AC वाले कमरे में बैठकर मलाई खा रहे हैं और शिक्षा क्षेत्र में करते है *भ्रष्टाचार* हमारा जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है व जोबट महाविद्यालय के 95 % छात्र छात्रा ग्रामीण क्षेत्र से ही आते है और महाविधालय में 90 प्रतिशत स्टाप जनजाति समाज से है ,जो खुद ही नही चाहते है शिक्षा व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं में सुधार हो ।
जिन अधिकारियों ने आज औचक निरीक्षण किया है वह जल्द कार्यवाही करते हुए 5 दिवस के अंदर उक्त कार्य प्रारंभ किए जाए अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज परीसर बंद कर उग्र आंदोलन करेगी