प्राप्त जानकारी अनुसार थांदला स्थित बावड़ी मंदिर के समीप जेन बस द्वारा एक गो वंश को मारी गई टक्कर को लेकर किसी ग्रामीण द्वारा जमकर हंगामा खड़ा किया गया बताया जा रहा ग्रामीण नशे में था हंगामा बहुत देर तक चला जिसके बाद सूचना मिलते ही सामाजिक हित में अग्रणी रहने वाले मंडल अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और मामले में बीच बचाव कर समझाने की भरपुर कोशिश की।