कल्याणपुरा
मंगलवार को झाबुआ जिले के सुदूर ग्राम मुंडत में प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ,जनरल ईडीपी प्रशिक्षण का समापन उक्त प्रशिक्षण पिछले 6दिवसों से निरंतर ग्राम मुंडत में चल रहा था, जिसका संचालन बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के सदस्य संकाय श्री डूंगर सिंह यादव द्वारा किया जा रहा था, उक्त प्रशिक्षण में विभिन्न खेलों के माध्यम से एक सफल उद्यमी कैसे बने समझाया गया, खेलों के साथ-साथ फील्ड विजिट, सफल उद्यमी से वार्ता व अभ्यास द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाया गया, प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनिंग मटेरियल, चाय, नाश्ता व भोजन की व्यवस्था निशुल्क दी गई, आज प्रशिक्षण का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया..!!