नवीन नल जल योजना लागत 39.77 लाख का कि लोकार्पण जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से हर घर नल जल,

370

 

बालु सिंह बारिया

सरदारपुर। आज भी ग्रामीणो में पानी के लिए मिलो दुर जाना पड़ता है लेकिन केंद्र और राज्य स्तर पर अलग-अलग सरकार ने इसके लिए काम किया है, व वास्तविकता विशेषकर महिलाओं को पीने के पानी के लिए मीलों पैदल चलना पड़ता है। आज जो जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से हर घर नल जल योजना लागू करने के बाद प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर निर्धारित गुणवत्ता का पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो रहा है। जो कि सरदारपुर विधानसभा के प्रत्येक गांव मजरे से निकल रही विकास यात्रा के दौरान शासन कि हर योजना से लाभान्वित एवं स्विकृत योजना का लोकार्पण व भुमिपुजन करते नजर आ रहे हैं।जो कि ग्राम नयापुरा, बीजलपुर में स्वीकृत नवीन नल जल योजना लागत 39.77 लाख का लोकार्पण किया जिस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पहले हम गर्मी के दिनो में पानी के लिए दुर दुर जाना पड़ता था । इस योजना के माध्यम से आज हमारे घर के सामने नल जल होने से बहुत खुश। है हम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here