आरओ पानी के मीटर ओर पाइपलाइन हो रहे चोरी ओर तोड़फोड़

276

पेटलावद। शासन ने लाखों करोड़ों रुपये खर्च करके नलजल योजना बनाई है जिसका मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति के घर तक शुद्ध पानी की उपलब्धता हो ।

05 साल से अधूरी योजना

वही नगर में लगभग 5 वर्षो से आरओ पानी की सप्लाई के लिए आर.ओ प्लांट बनाकर पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है, फिर भी क़ई वार्डो में पाइपलाइन अभी भी अधूरी है। इस दौरान कार्य करने वाली पिसी स्नेहल कम्पनी अपने कार्यो को लेकर विवादों में भी रही है। अनुबंध की शर्तों के विपरीत जाकर पिसी स्नेहल कम्पनी ने कार्य किया जिसको लेकर नगर परिषद, नागरिकों ओर कम्पनी के कर्मचारियों के बीच शुरू से ही भी विवाद स्थिति निर्मित होती रही है।

आज भी नगरवासी वंचित है आर ओ पानी से

वही पाइप लाइन बिछाने की समय सीमा भी पूर्ण हो चुकी है, किन्तु अभी तक कम्पनी की ओर से कार्य को अंतिम रूप नही दिया गया है 5 वर्ष से अधिक का समय होने और लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी कंपनी आज तक पूरे नगर में आरओ पानी की सप्लाई को चालू नही कर पाई है जिससे सरकार का लाखो करोड़ो रूपये की इस योजना पर पलीता लगने की स्थिति निर्मित है और आज भी नगरवासी आर ओ पानी से वंचित है।

असुरक्षित और घटिया मीटर लगाए गए है

वहीं इस पूरे मामले में एक और नई समस्या सामने आ रही है कि नगर में कंपनी के द्वारा जो पाइप लाइन बिछाई गई है, ओर घरों के बाहर कनेक्शन करते हुए वहां पर पानी की चेकिंग, माप, रीडिंग और सप्लाई व्यवस्था के लिए कंपनी की ओर से मीटर लगाए गए है। मीटर की क्वालिटी पहले से ही घटिया किस्म की है, कंपनी के द्वारा गलत तरीके से नालियों के पास एवं ओटलों पर लगाया गया है, जिसको लेकर पुर्व में भी नगर वासियों ने विरोध किया था।

हो रही चोरी और तोड़फोड़

वही अब इन मीटर और उससे जुड़ी पाइपलाइन को शरारती तत्व तोड़ फोड़ कर रहे व चोरी भी कर रहे है। वही मीटर लगने के बाद पेयजल सप्लाई नही होने से नलजंल कि सामग्री, पाइप नल मीटर आदि सड़ने और धूल आदि लगने से खराब भी हो रहे है।जिसके सम्बन्ध में आज नगवासियो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की है।

मीटर ओर पाइपलाइन को लेकर पोस्ट की शेयर

वार्ड 10 के रहवासी और प्रतिष्ठित व्यवसायी मनोज बरबेटा ने शोसल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उनके झंड़ाबाजार निवास पर लगे नलजल योजना के मीटर के फ़ोटो शेयर करते हुए बताया कि अभी नलजल योजना शुरू भी नही हुई और मीटर को चुराने ओर तोड़फोड़ करने वाला गिरोह सक्रिय है।

यहां भी हुआ नुकसान

वार्ड 09 के ओम सतोगिया, पूर्व उपाध्यक्ष पति राजू सतोगिया जीवन भण्डारी, रोहित, विकास और वार्ड 14 के सीमान्तसिंह राठौर, वार्ड 05 के दिलीप लोढ़ा , वार्ड 12 के पीयूष पटवा, वार्ड 13 कि निर्मलादेवी ने भी मीटरों को तोड़ने ओर चोरी करने की फ़ोटो शेयर करते हुए नलजल योजना के मीटरों पर सवालिया निशान लगाते हुए जिम्मेदारो के प्रति नाराजगी व्यक्त की।

क्या उपभोक्ता से वसूला जाएगा चार्ज

इस पूरे मामले में नगरवासियों ओर ने बताया कि नप ओर कम्पनी ने असुरक्षित तरीके से मीटर लगाए है, जिन्हे टूटने पर या चोरी होने पर फिर से लगवाने का चार्ज उपभोक्ता से वसूला जाएगा, बल्कि कम्पनी को चाहिए कि मीटर इस प्रकार से लगाना चाहिये ताकि वे सुरक्षित रहे।

परिषद में उठाएंगे मुद्दा

इस सम्बंध में वार्ड 10 के पार्षद संजय चाणोदिया ने बताया कि नियमानुसार घरों के बाहर लगे ये मीटर सरकारी सम्पत्ति है और इन मीटरों ओर पाइपलाइन को नुकसान पहुचाने वालो या चोरि करने वालो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के सम्बंध मे परिषद में मुद्दा उठाएंगे।

मुनादी के बाद करवाएंगे एफआईआर

इस पूरे मामले में सीएमओ आशा भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाइपलाइन ओर मीटरों को नुकसान पहुचाने वालो को पहले मुनादी के माध्यम से सचेत किया जावेगा ,यदी इसके बाद भी ऐसी गतिविधि हुई तो नियमानुसार जुर्माना वसूलने ओर एफआईआर की कार्यवाही भी की जाएगी। सरकारी सम्पति को नुकसान पहुचाने वालो पर सख्ती से कार्यवाही होगी।

कम्पनी से ही लगवाएंगे मीटर नही देंना होगा जनता को चार्ज

इस पूरे मामले में नप अध्य्क्ष ललिता योगेश गामड़
ने बताया कि नगर में क़ई स्थानों पर अभी पाइपलाइन नही बिछी है जिसको लेकर वरिष्ठ अधिकारीयो से पत्राचार भी किया गया है। टूटे मीटर मीटर को कम्पनी से ही लगवाया जाएगा नगरवासियों से कोई खर्च नहीं लेंगे, ओर तब तक कंपनी के कार्य पूर्ण होने की एनओसी जारी नही की जाएगी।

दिए है आवश्यक निर्देश

इस पूरे मामले में एसडीएम अनिल कुमार राठौर
ने बताया कि सीएमओ ओर नप को कार्यवाही के लिये निर्देषित किया है। सरकारी सम्पति को नुकसान पहुचाना अपराध है। कार्यवाही की जावेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here