धार बालूसिंह बारिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के मिशन को सार्थक कर रही विकास यात्राएं । जिले में विकास यात्रा का सिलसिला लगातार जारी है। विकास यात्रा के दौरान जिले में हितग्राहियों लाभांवित किया जा रहा हैं। सोमवार को प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत कुशावदा में सीसी खरंजा निर्माण लागत 9.94 लाख, आंगनवाड़ी भवन निर्माण क्रमांक 2 व 3 लागत 9-9 लाख व ग्राम पंचायत सिलोदाबुजुर्ग में स्कूल वाल बाउंड्री निर्माण लागत 8.82 लाख रुपए का लोकार्पण किया। विधायकश्रीमती नीना वर्मा ने विकास यात्रा के दौरान पीथमपुर में आयोजित कार्यक्रम में संत रविदास स्वरोजगार योजना योजनांतर्गत हितग्राही सुनील चौहान को आरओ प्लांट व्यवसाय हेतु आठ लाख रुपए का ऋण पत्र वितरित किया। सरदारपुर विधायक श्री प्रताप ग्रेवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विकास_यात्रा के दौरान ग्राम नयापुरा, बिजलपुर में 39.77 लाख रुपए की नवीन नलजल योजना का लोकार्पण किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत तिरला में राजगढ़- मोहनखेड़ा-तिरला-चलनिमाता, पारा मार्ग की 16.30 किलोमीटर तक 254.35 लाख रुपए लागत के डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। विधानसभा क्षेत्र बदनावर के ग्राम पलवाड़ा में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, ग्रामीणजनों की मौजूदगी में जल कलश_यात्रा निकाली गई। उमरबन विकासखण्ड के ग्राम टवलाई खुर्द में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, ग्रामीणजनों की मौजूदगी में जल कलशयात्रा निकाली गई। धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेगन्दा में आयुष विभाग द्वारा होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया गया।सोमवार को ज़िले की सातों विधान सभाओं में विकास यात्रा 77 ग्रामों में पहुँची। जनप्रतिनिधियों द्वारा यहाँ लगभग 1682.2 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास, भूमिपूजन किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र धार में 90.47 लाख रुपए, बदनावर में 274.91 लाख रुपए, सरदारपुर में 303.62 लाख रुपए, कुक्षी में 769.57 लाख रुपए, गंधवानी में 98.29 लाख रुपए, मनावर में 140.34 लाख रुपए तथा विधानसभा क्षेत्र धरमपुरी में 5 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास /भूमिपूजन किया गया।