सभी शालाओं, छात्रावासों में जल जीवन मिशन के तहत पानी उपलब्ध कराएँ- कलेक्टर श्री मिश्रा

260

 

धार बालूसिंह बारिया। सभी शालाओं, छात्रावासों में जल जीवन मिशन के तहत पानी उपलब्ध कराएँ। विद्यार्थियों का स्वास्थ परीक्षण कराएँ, फ्लोरोसिस प्रभावित क्षेत्र की संस्थाओं में जलशोधन यंत्र लगाएँ। यह निर्देश कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि पीएचई, एसी ट्रायबल डब्यूआरडी विभाग द्वारा सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर इनके वरिष्ठ अधिकारी को पत्र लिखे। इसके साथ ही सरदारपुर नायब तहसीलदार को नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि जिन ब्लाक स्तर के अधिकारियों का सीएम हेल्प लाइन में प्रदर्शन खराब है, उन्हें मुख्यालय कन्ट्रोल रूम में बुलाकार उनकी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करवाए। इसके सबसे पहले 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकातयों का निराकरण करें। सभी अधिकारी सीएम हेल्प लाइन को प्रतिदिन समय देकर शिकायतों का निराकरण करवाए। डही में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह,निकाह कार्यक्रम में अन्य सभी विभाग भी अपनी विभागीय गतिविधियॉ आयोजित करें लोगों में योजनाओं के बारे में जागरूकता लाए। सभी अनुभाग में स्कूलों में किए मरम्मत कार्य को देखे साथ ही सीएम राइज स्कूल का रेण्डमली निरीक्षण करें।
उन्होंने कहा पीथमपुर में वर्किग वूमन होस्टल के लिए सभी आवष्यक तैयारी कर ले और प्रयास करें की होस्टल का संचालन भी महिलाओं द्वारा किया जाए।उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों में पलायन किए परिवार वापस अपने गांव में आएगे इस दौरान शाला त्यागी बच्चों का चिन्हांकन कर उनके पालको से चर्चा कर उन्हें होस्टल में भर्ती करने की कार्यवाही करें। स्कूल, होस्टल में अर्थ क्वेक के बचाव के कन्टेंट के वीडियों बच्चों दिखाए साथ ही वहॉ मॉड ड्रिल भी करवाए। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में केमीकल डिजास्टर तथा फायर सेफ्टी की मॉक ड्रिल करवाए। सभी बोरिग अनुमति के बाद ही हो यह सुनिष्चित किया जाए। इसके साथ ही बोरिंग वाहनों का रजिस्ट्रेशन करें। जिन बंद बोरिंग में से केसिन को बिना उचित व्यवस्था के निकाल दिया जाता तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करें। बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में खेलकुल के लिए एक जमीन का आवंटन करें । जिले में लीज पर दी गई जमीनों की लिस्ट तैयार की जाए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के एल मीणा, एडीएम श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी तथा समस्त एसडीएम वर्चुअली जुड़े थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here