यूक्रेन मैं चल रहे भयंकर युद्ध के बीच यूक्रेन के विनिस्ता शहर में एम बी बी एस की पढ़ाई करने गए ग्राम राजपुरा के शंकर देवड़ा आज वहां से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं लेकिन ग्राम मागोद की तेजस्विनी पाटीदार जो अभी भी यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसी हुई है उनके परिवार जनों ने बताया कि वहां युद्ध के कारण स्थिति वह हालात खराब है और उनकी तेजस्विनी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि वहां पर सुरक्षित स्थान पर है और सामान्य स्थिति होने के बाद वहां से निकलना संभव हो सकेगा इधर ग्राम राजपुरा के देवड़ा परिवार में खुशी का माहौल है एवं उन्होंने शंकर से व्हाट्सएप के माध्यम से बात की जिसमें वह विनीस्ता से बॉर्डर पार रोमानिया जाएंगे और वहां से फिर भारत के लिए रवाना होंगे शंकर ने अपने साथियों के साथ बस में तिरंगा लिए फोटो भी शेयर किए हैं