जिलास्तरीय विधायक फुटबाल का ट्राफी का समापन विजेता टीम इक्कीस हजार व ट्राफी, उप विजेता को पन्द्रह हजार और ट्राफी प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने बांटे ट्रैक सूट  

164

जिलास्तरीय विधायक फुटबाल का ट्राफी का समापन

विजेता टीम इक्कीस हजार व ट्राफी, उप विजेता को पन्द्रह हजार और ट्राफी

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने बांटे ट्रैक सूट

 वॉइस ऑफ झाबुआ 

झाबुआ। कोई भी खेल खेल भावना के साथ खेले खेल में एक ही टीम विजेता होती है हारने वाली टीम और मेहनत करे उसका फल उसे प्राप्त होगा उक्त बात झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने तीन दिवसीय जिलास्तर विधायक फुटबाल ट्राफी के समापन अवसर पर कही है।

​उक्त जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद हेमेन्द्र बबलू कटारा ने बताया कि स्थानीय पुलिस लाईन मैदान पर दिनांक 15,16 व 19 फरवरी को जिलास्तरीय विधायक फुटबाल ट्राफी का आयोजन किया गया था । उक्त आयोजन में जिले की कुल 16 टीमों ने भाग लिया उक्त आयोजन में जिला फुटबाल फेडरेशन के जीम्मी भाई व मोनू डागी की व्यवस्था अन्तर्गत आयोजन किय गया । सभी मैचों के लिए रेफरी इन्दौर, देवास एवं महू से बुलाये गये थे।

उक्त ट्राफी के समापन अवसर पर झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपनी ओर से विजेता टीम यूथ कल्ब झाबुआ को इक्कीस हजार नगद एवं विधायक ट्राफी तथा उप विजेता टीम शक्ति कल्ब मेघनगर को पन्द्रह हजार तथा ट्राफी भेट की गयी। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ विक्रांत भूरिया द्वारा अपनी ओर से फुटबाल फेडरेशन को ट्रेक सुट प्रदाय किये। इस अवसर पर झाबुआ जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश राका एवं समाज सेवी उमंग सक्सेना एडवोकेट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना,जितेन्द्र शाह अध्यक्ष सामाजिक प्रकोष्ट झाबुआ, विजय भाभर पार्षद, उपस्थित थें । उक्त आयोजन में रोहित पप्पू हटिला, विजय परमार भारत भूरिया सहित अनेक खेल प्रेमीयों ने भरपुर सहयोग प्रदान किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here