विधायक का घेराव कर वरिष्ठता सह पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए ज्ञापन सौंपा………. विकास खंड रामा के लगभग 200 अध्यापक कर्मचारियों ने NMPOS TWTA सहित 53 संगठन के बैनर तले जबरदस्त नारेबाजी करते हुए CM के नाम ज्ञापन सौंपा……

336

विधायक का घेराव कर वरिष्ठता सह पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए ज्ञापन सौंपा……….

विकास खंड रामा के लगभग 200 अध्यापक कर्मचारियों ने NMPOS TWTA सहित 53 संगठन के बैनर तले जबरदस्त नारेबाजी करते हुए CM के नाम ज्ञापन सौंपा……

वॉइस ऑफ झाबुआ। 

NMPOS , TWTA सहित 53 संगठन के बैनर तले विकास खंड रामा जिला झाबुआ के कर्मचारियों ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए विधायक ग्रह ग्राम झकेला पहुंचकर विधायक महोदय  वाल सिंह मेडा एवँ ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष  प्रकाश रांका को ज्ञापन सौंपा । जिला महासचिव दिनेश चौहान व जिला संगठन मंत्री गुलाब सिंह डावर ने बताया शासन हमारी मांगों का शीघ्र निराकारण करे एक देश एक विधान सबको पेंशन एक समान नीति के तहत सभी को पुरानी पेंशन का अधिकार है। इस ज्ञापन का वाचन करते हुए दिनेश टांक अध्यक्ष वि. खंड रामा जिला झाबुआ ने बताया शासन प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन योजना का लाभ कर्मचारियों को शीघ्र प्रदान करे।

विधायक  वाल सिंह मेडा ने आश्वस्त किया है की मे विधान सभा सत्र के दौरान आपकी माँगों को पटल पर पुरजोर के साथ रखूँगा एवँ विधान सभा अध्यक्ष व माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन की कॉपी प्रेषित करूंगा! जिला कांगेस अध्यक्ष  प्रकाश रांका ने कहा की मां सरस्वती के मंदिर मे ज्ञान के दीप जलाने वालो के साथ अन्याय नहीं होने देंगे एवँ अगामी विधान सभा चुनाव मे वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन बहाली को पार्टी एजेंडे मे प्रमुखता से रखने की बात कही! 

समस्त कर्मचारी बंधुओ ने पुरानी पेंशन योजना लागू करो के जबरदस्त नारे लगाए। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी संजय श्रीवास्तव, अबरार खान, कमल सांकले, राकेश चौधरी, कमल भूरिया, खुमान सिंह मेडा, आशीष शर्मा, रमण सिंह बामनीया, नजरू मेडा, जय शंकर गोतम, राम बाबू सोनी, शंकर बामनीया, अभय मेडा, प्रदीप परमार, मदन सिंह जमरा, मगन रावत, रतन रावत,राम सिंह परमार, सुहाना शैख, शांति डावर, निशा बामनीया, सुनीता रावत, अंगूर बाला जमरा एवँ सेंकड़ों अध्यापक साथी शामिल थे!अंत मे संजय श्रीवास्तव द्वारा आभार व्यक्त किया गया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here