बालुसिंह बारिया
सरदारपुर।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सरदारपुर तहसील के ग्राम पंचायत गुमानपुरा में अतिप्राचीन महादेव व सुरई माता मंदिर गुमानपुरा मेजरा मवडी में मेले का शुभारंभ किया गया जो कि कई वर्षों से महादेव मंदिर की पूजा अर्चना की जाती है जिससे देखने हुए महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पंचायत द्वारा मेले का शुभारंभ किया जिस मेले में आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष जालम सिंह मोरी सरपंच प्रतिनिधि पूनमचंद वास्केल ,भीलखेड़ी सरपंच शंकर परमार आदि उपस्थित थे। जिस दौरान मोरी ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हमारे क्षेत्र में कहीं भी मेले का आयोजन नहीं होता है जिससे देखते हुए सरपंच द्वारा मेले का आयोजन किया है निश्चित ही हर क्षेत्र के लोग इस मेले का आनंद व महादेव सुरई माता का दर्शन कर लाभ लेंगे, व सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि इस मेले का शुभारंभ करने में हमारे गांव के वरिष्ठ व युवाऔ का सहयोग मिला और निश्चित ही आने वाले समय अच्छा से अच्छा कार्यक्रम रहेगा। इस दौरान ग्रामीण से सैकड़ों लोग उपस्थित थे।